प्रयागराज में माघ मेला के मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर विशेष गाड़ियों की सूची देंखें, कई ट्रेनों का रामबाग व झूंंसी में अतिरिक्त ठहराव भी
वाराणसी ; मौनी अमावस्या न शनिवार को प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले के अवसर पर रेल प्रशासन द्वारा 4 जोड़ी मेला स्पेशल गाड़ियों का संचलन किया जायेगा। इसके साथ ही मेला यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज-वाराणसी रेल खण्ड पर चलने सभी मेल एक्सप्रेस गाड़ियों को कल 21 जनवरी,2023 को प्रयागराज एवं झूँसी स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
प्रयागराज रामबाग एवं झूँसी स्टेशनों पर अस्थाई अतिरिक्त ठहराव-
11061/11062 पवन एक्सप्रेस,07652 छपरा-जालना एक्सप्रेस,11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस, 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस,15004/15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस, 05173/05174 बनारस-प्रयागराज अनारक्षित एक्सप्रेस,05169/05170 प्रयागराज-बलिया-प्रयागराज मेमू एक्सप्रेस,12333/12334 विभूति एक्सप्रेस,12791/12792 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस,01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस,11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस,12559 शिवगंगा एक्सप्रेस,12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस,05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ स्पेशल एक्सप्रेस,18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-राँची एक्सप्रेस,01025 दादर-बलिया स्पेशल एक्सप्रेस एवं 15560अहमदाबाद-दरभंगा अन्त्योदय एक्सप्रेस गाड़ियों को कल 21 जनवरी,2023 को प्रयागराज रामबाग एवं झूँसी स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव दिया जायेगा ।
बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी सं-05109/05110
बनारस स्टेशन से चलने वाली मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 05109 दिनांक- 20.01.2023 को 22:30 बजे रवाना होकर रात्रि 02:20 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी। वापसी में गाड़ी सं -05110 प्रयागराज रामबाग से दिनांक-21.01.2023 को सुबह 7:20 पर रवाना होकर 11 बजे बनारस पहुंचेगी। इन गाड़ियों में GS-10, SLR/SLRD-2 समेत कुल-12 कोच होंगे।
बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस गाड़ी संख्या 05111/05112
गाड़ी संख्या-05111/05112 अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ियों में से बनारस से चलने वाली गाड़ी संख्या 05111 दोपहर 14:50 पर दिनांक- 21.01.2023 को रवाना होकर सायं 18:00 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी । वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05112 प्रयागराज रामबाग से 11 बजे दिनांक- 21.01.2023 को रवाना होकर 14:15 बजे बनारस पहुँचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में GS-10, SLR/SLRD-2 समेत कुल-12 कोच लगेंगे।
भटनी-प्रयागराज-भटनी गाड़ी संख्या 05113/05114
अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी सं 05113 भटनी से 20:35 बजे दिनांक- 20.01.2023 को रवाना होकर अगले दिन सुबह 03:25 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी एवं वापसी यात्रा में मेला स्पेशल गाड़ी सं05114 प्रयागराज रामबाग से 09:20बजे दिनांक- 21.01.2023 को रवाना होकर 15:30 बजे भटनी पहुँचेगी । इस गाड़ी में GS-10, SLR/SLRD-2 के।साथ कुल-12 कोच होंगे।
गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी सं 05115/05116
मेला स्पेशल गाड़ी सं 05115 गोरखपुर से 16:00 बजे दिनांक -20.01.2023 को रवाना होकर दूसरे दिन 02:00 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी एवं वापसी यात्रा में गाड़ी सं 05116 प्रयागराज रामबाग से दिनांक -21.01.2023 को 20:00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 05:10 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। इस गाड़ी में GS-10, SLR/SLRD-2 समेत कुल -12 कोच लगेंगे।
नोट:-विद्युत इंजन चालित उक्त सभी मेला स्पेशल गाड़ियां अपने मार्ग के सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर ठहरेंगी