Basti News: रिंग रोड बनना शुरू अब बदलेगी बस्ती की तस्वीर
Basti News: रिंग रोड बनना शुरू अब बदलेगी बस्ती की तस्वीर
रिंग रोड बनाने के लिए पहले हो चुका चिन्हाकन
रिंगरोड के प्रस्तावित जमीनों की पिलरिंग पहले से हो चुकी है। अधिग्रहण प्रक्रिया काफी हद तक पूरा होने के बाद पिलरिंग करके चिह्नित स्थलों की खोदाई करवाई जा रही है। कुछ विवादित जमीनों पर मुआवजा न मिलने की वजह से अड़चनें आ रही है लेकिन, प्रशासन का तर्क है कि सड़क निर्माण अब नहीं रोका जा सकता है। विवादित जमीनों का मुआवजा तब तक रोके रखा जाएगा जब तक कि न्यायालय का फैसला किसी के पक्ष में नहीं आएगा। इस आधार पर किसानों को समझाया जा रहा है।
रिंग रोड पर दर्जन स्थलों पर बनेगा ब्रिज
रिंगरोड निर्माण के दौरान कुआनो नदी समेत उन आधा दर्जन स्थलों पर ब्रिज का भी निर्माण होगा जहां प्रमुख सड़क एवं रेलवे लाइन की क्राॅसिंग पड़ रही है। बस्ती- महुली मार्ग पर दसकोलवा के निकट, बस्ती- कांटे मार्ग पर बायपोखर एवं रेलवे लाइन तथा गोरखपुर- लखनऊ हाईवे पर रिंगरोड की क्रॉसिंग के लिए ओवरब्रिज या अंडर पास बनाना होगा।
कटया में बनेगा टोल प्लाजा
रिंगरोड सड़क पर टोल वसूली भी होगी। इसके लिए कटया गांव में टोल प्लाजा का निर्माण होना प्रस्तावित है। यहां 60 मीटर चौड़ी जमीन अधिग्रहित की जा रही है। प्रथम फेज का रिंग रोड बनाने के लिए 22.5 किमी लंबाई में 111 हेक्टेयर क्षेत्रफल की भूमि जरूरी है। इसमें 22 मीटर चौड़ी फोरलेन सड़क बनेेगी। सड़क के दोनों तरफ 11.5- 11.5 मीटर जमीन खाली छोड़ी जाएगी। जहां ओवरब्रिज या अंडरपास की जरूरत है वहां 60 मीटर जमीन अधिग्रहित की जा रही है। जमीनों के मुआवजा समेत सड़क की कुल लागत 1138.32 करोड़ रुपये निर्धारित है।
आठ साल पहले हुई थी घोषणा
पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी की पहल पर वर्ष 2015 में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यहां कलवारी में जनसभा के दौरान शहर के चारों तरफ रिंग रोड बनाए जाने की घोषणा की थी। इस प्रस्ताव को 2023 में स्वीकृति मिली। इसी साल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने इस सड़क का शिलान्यास भी किया था। इसी के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हुई।
————-
रिंगरोड निर्माण के लिए लैंड मार्किंग का कार्य शुरू हो गया है। मुआवजा का वितरण भी तेजी से किया जा रहा है। उम्मीद हैं कि अगले एक महीने में शतप्रतिशत मुआवजा वितरित कर दिया जाएगा। मनोज प्रकाश, प्रभारी भूमि आधिपत्य अधिकारी/ एसडीएम।