हाईवे के साथ शहर में भी 12 से 16 जुलाई तक रहेगा रूट डायवर्जन

हाईवे के साथ शहर में भी 12 से 16 जुलाई तक रहेगा रूट डायवर्जन

उप्र बस्‍ती जिले में कांवड़ यात्रा के लिए हाईवे के साथ ही शहर में भी वीआईपी मार्ग पर डायवर्जन होगा। डीएम, एसपी, कमिश्नर और आईजी कार्यालय को जाने वाले मार्ग पर इन दिनों कांवड़ियों का जत्था नजर आएगा। लिहाजा इन रास्तों पर वाहनों का आवागमन 12 से 16 जुलाई तक प्रतिबंधित रहेगा। शहर में प्रवेश के साथ इन रास्तों से कांवड़ बाबा भदेश्वरनाथ धाम की तरफ बढ़ेंगे। तेरस के दिन हजारों श्रद्धालु भदेश्वरनाथ मंदिर पर जलाभिषेक के लिए पहुंचेंगे।

बस्ती शहर में लागू होने वाले रुट डायवर्जन के तहत कलक्ट्रेट चौराहे पर एक बैरियर लगाकर रामचन्द्र शुक्ल तिराहे या कावंरियों के रास्ते पर किसी प्रकार का वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। जिन्हें बस्ती शहर से बाहर जाना है उन्हें मूड़घाट/बड़ेबन के रास्ते डायवर्ट कर दिया जाएगा। पुराना डाकखाना/कटरा से आने वाले समस्त वाहनों को फव्वारा तिराहा होते हुए रौता के तरफ मोड़ दिया जाएगा। चेतक तिराहे पर बैरियर लगाकर कम्पनीबाग अथवा रामचन्द्र शुक्ल चौराहे से आने वाले प्राइवेट वाहनों को कम्पनीबाग की तरफ मोड़ दिया जाएगा। फव्वारा तिराहे से कोई वाहन कम्पनीबाग की तरफ नहीं जाएगा। गड़गोड़िया तिराहा, कांशीराम आवास से कोई भी वाहन डारीडीहा के तरफ नहीं जाएगा। सभी वाहनों को अस्पताल चौराहे से सोनूपार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। सोनूपार तिराहे से कोई भी वाहन डारीडीहा के तरफ नहीं जाएगा। समस्त वाहनों को अस्पताल के तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। कांवड़ियों के वाहन को सोनूपार तिराहे के पास बाग में पार्क होगा।

दो एएसपी, दस सीओ होंगे सुरक्षा में तैनात कांवड़ यात्रा व मेले के दौरान भदेश्वरनाथ मंदिर पर दो अपर पुलिस अधीक्षक, दस पुलिस उपाधीक्षक, 35 निरीक्षक, 280 उप निरीक्षक, 25 महिला उप निरीक्षक, आठ यातायात उप निरीक्षक, 1100 हेड कांस्टेबल, 250 महिला कांस्टेबल, 1.5 कंपनी पीएसी, 05 एफटी, 40 टीपी की तैनाती की जाएगी।

Back to top button