कर्ज में डूबे किसान ने फंदे से लटक कर जान दी

 

लखीमपुरखीरी जिले में तहसील मोहम्मदी के गांव खेतहरा में एक किसान ने कर्ज में डूब जाने पर पेड़ में फंदे से लटक कर जान दे दी है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
मृतक के पुत्र विपिन ने पुलिस को सूचना देकर बताया उनके पिता रमेश उम्र 50 वर्ष खेती किसानी के साथ मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। शादी और बीमारी में सरकारी और साहूकारों का भारी भरकम कर्ज हो जाने के चलते मानसिक रूप से परेशान रहते थे। शनिवार सुबह 8 बजे खेत पर कहकर घर से निकले थे। 12 बजे तक घर वापस न आने पर बुलाने जा ही रहे थे तभी गांव के लोगों द्वारा उनके पिता को गांव के पश्चिम गन्ने के खेत में खड़ी शीशम के पेड़ से लटकते हुए देखे जाने की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दी थी। निरीक्षक इंद्रजीत सिंह और एस आई शिव बहादुर सिंह की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
मृतक के पुत्र विपिन और उत्तरी शारदा की शादी हो चुकी है जिससे वह कर्जदार हो गया था। उसकी पत्नी नन्ही और बेटा शिवम और अर्जुन है सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Back to top button