स्टाफ से दुर्व्यवहार व मारपीट करने पर सहायकअध्यापिका निलंबित

स्टाफ से दुर्व्यवहार व मारपीट करने पर सहायकअध्यापिका निलंबित

उप्र बस्ती​ जिले में परिषदीय विद्यालय में मनमाने ढंग से आने जाने व अन्य स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में बीएसए अनूप कुमार ने एक सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया है। निलंबन के समय वह दूसरे विद्यालय से संबंद्ध रहेंगी। एक बार पूर्व में उपस्थिति पंजिका को फाडने के मामले में सहायक अध्यापक को निलंबित किया जा चुका है।
साऊंघाट विकासखंड के सबदेइया खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक पूजा सरोज के खिलाफ इसी विद्यालय की शिक्षा मित्र प्रीति गुप्ता ने 10 जुलाई को बीईओ साऊंघाट को शिकायती पत्र सौंपा था। जिसमें आरोप लगाया था कि सहायक अध्यापक ने विद्यालय अवधि में उनके साथ मारपीट की थी। उन्हें अपशब्द भी कहा था। इसका घटना की प्रत्यक्षदर्शी शिक्षा मित्र शशि देवी व रसोइया सुंदरी है। मामले को बीईओ साऊंघाट ने संज्ञान में लिया। जब वह निरीक्षण करने पहुंचे तो सहायक अध्यापक पूजा सरोज बिना सूचना के विद्यालय से गायब मिली। जांच में यह बात सामने आई कि सहायक अध्यापक मनमाने ढंग से विद्यालय आती जाती है। बिना रोक टोक करने पर स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करती है। बीएसए इस मामले की जांच बीईओ कप्तानगंज प्रभात श्रीवास्तव से कराया। जांच में मिला कि सहायक अध्यापक विद्यालय आने के समय में हाजिरी लगाई थी लेकिन जाने के समय की हाजिरी नही लगाई थी। छह व सात अगस्त को अनुपस्थित मिली थी। इनके भी जांच में यह बात सामने आई कि यह स्टाफ के साथ अभद्रता करती है। जिसके चलते पठन- पाठन भी प्रभावित होता है।
दोनों बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने सहायक अध्यापक को निलंबित कर हवेलिया के प्राथमिक विद्यालय में संबंद्ध कर दिया गया है। और जांच के लिए के लिए खंड शिक्षा अधिकारी विक्रमजोत ममता सिंह व दुबौलिया खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद को नामित किया है।
————————

बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि एक महिला शिक्षा मित्र ने साऊंघाट के बीईओ को शिकायती पत्र देकर सहायक अध्यापक के खिलाफ दुर्व्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।

Back to top button