बस्ती आरटीओ ने पकड़ी डबल डेकर बस 22 हजार लगा जुर्माना बस सीज

बस का परमिट ठेका का ढो रहे सवारी मिला

उप्र बस्ती जिले में नेशनल हाईवे पर अवैध तरीके से संचालित बसों की धरपकड़ तेज हो गयी है। शुक्रवार को हाईवे पर सवारी भरकर जा रही डबल डेकर बस को परिवहन निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया। जुर्माना लगाते हुए बस को सीज कर दिया गया है। एआरएम आयुष भटनागर, एआरटीओ प्रशासन पंकज कुमार सिंह की टीम सुबह हाईवे पर टोल प्लाजा के पास चेकिंग पर थे। इसी बीच डबल डेकर बस यूपी 51 एटी 6694 लगभग 100 सवारी भरकर तेजी से निकलने लगी, टीम ने घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया। एआरटीओ ने बताया कि चालक से बस से संबंधित कागजात मांगे गए। ठेका परमिट मिला। जांच के दौरान अगस्त 2022 से अब तक बस का टैक्स नहीं जमा हुआ था। ऑनलाइन पता चला कि 2.55 लाख रुपये टैक्स बकाया है। बस को रोडवेज बस्ती डिपो परिसर में लाया गया। 22 हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए उसे सीज कर दिया गया है। बताया गया कि बस दिल्ली से काठमांडू की सवारी लेकर जा रही थी।

Back to top button