प्रयागराज में जर्जर भवन का बारजा गिरने से चार की मौत,छह घायल
फायर ब्रिगेड राहत कार्य में जुटी,घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
प्रयागराज के मुट्टीगंज इलाके में मकान का बारजा गिरने से चार की मौत, छह लोग घायल हो गए। बारजा गिरने से चार लोगों की मृत्यु हुई छह लोग घायल होने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। पुलिस प्रशासन राहत में जुटी है। प्रयागराज के थाना मुट्ठीगंज क्षेत्र अंतर्गत हटिया चौराहा के पास हनुमान मंदिर के बगल में पुराने जर्जर भवन के बारजा गिरने से मची हड़कंप मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम बचाव कार्य में जुटी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुट्ठीगंज में बरजा गिरने से हुआ बड़ा हादसा जिसमें 6 लोग घायल हैं जिनका उपचार एसआरएन अस्पताल में ट्रामा सेंटर में चल रहा है और 4 की मृत्यु हो चुकी है मृतकों का विवरण…..
1.सुशील कुमार गुप्ता पुत्र विश्वनाथ गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी 152 आर्य नगर मुट्ठीग
2.राजेंद्र पटेल पुत्र अज्ञात 51 वर्ष
3.नीरज केसरवानी पुत्र मोतीलाल केसरवानी उम्र 32 वर्ष निवासी पंचायती अखाड़ा मुट्ठीगंज
4.एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात