यूनीक साइंस एकेडमी टैलेंट हंट प्रतियोगिता में विजेता पुरस्कृत
यूनीक साइंस एकेडमी टैलेंट हंट प्रतियोगिता में विजेता पुरस्कृत
उप्र बस्ती जिले के यूनीक साइंस एकेडमी आयोजित यूनीक टैलेंट हंट परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। आयोजक दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के देखरेख में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई थी।परीक्षा के सी सीरीज से फिजा परवीन प्रथम, अथर्व गौतम द्वितीय,अनुराग यादव को तृतीय स्थान मिला। जबकि डी सीरीज से अंशिका प्रथम, श्रेया दूबे द्वितीय, अर्पित उदय तृतीय रहे। ई सीरीज से इंशा फातिमा प्रथम , एजान अहमद द्वितीय और सुभांकर चंद्र को तृतीय स्थान मिला। विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने विजयी छात्र-छात्राओं को प्रशित्र पत्र और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। डायरेक्टर संतोष कुमार ने कहा कि ऐसे परीक्षा के आयोजन से बच्चों में प्रतियोगी परीक्षा से भय खत्म होता है। और अपने प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव, सुभाष यादव, वंदना उपाध्याय, राकेश कुमार वर्मा, अखिलेश शुक्ला,संदीप श्रीवास्तव, किरन सिंह, नागेंद्र मिश्र, उधव प्रसाद, शालिनी श्रीवास्तव, बृजेश पांडेय,पूजा गौंड,रिया पांडेय, अंशु उपाध्याय मौजूद रहे।