स्वास्थ्य और प्रशासन की टीम ने अल्ट्रासाउंड और पैथालॉजी सेंटरो पर मारा छापा संचालक फरार

स्वास्थ्य और प्रशासन की टीम ने अल्ट्रासाउंड और पैथालॉजी सेंटरो पर मारा छापा संचालक फरार

उप्र बस्ती जिले में अवैध तरीके से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथालॉजी और नर्सिंगहोम व अस्पताल के खिलाफ छापेमारी की गई। सीएमओ डॉ. आरएस दुबे की अगुवाई में स्वास्थ्य और प्रशासनिक टीम ने कई सेंटरों पर जांच की, जहां कई कमियां मिलीं। इन सेंटरों को सील करने के निर्देश दिए गए। वहीं छापेमारी की सूचना पर कई सेंटरों के संचालक भाग गए।
सीएमओ ने बताया कि सीएचसी भानपुर के सामने साईं डायग्नोस्टिक सेंटर देखा गया। रजिस्ट्रेशन कागज देखा गया। हालांकि, अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद मिला, डॉक्टर नहीं थे। शनिवार व रविवार सेंटर बंद होने का बोर्ड भी लगाया गया था। इसके बाद टीम शंकरपुर चौराहे पर साईं पैथालॉजी पर जांच करने पहुंची, तो पैथालॉजी बंद मिला। इसको सील करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके बाद टीम शंकरपुर चौराहे पर ही एक निर्माणाधीन भवन में शिवाजी हॉस्पिटल अवैध रूप से संचालित मिला। अंदर अल्ट्रासाउंड मशीन, मेडिकल स्टोर, जच्चा-बच्चा केंद्र बनाया गया था। हॉस्पिटल क्रियाशील मिला, इसे सील करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद टीम पिरैला नरहरिया में मैक्स हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। हॉस्पिटल क्रियाशील था, लेकिन अस्पताल बंद पाया गया। अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच की सुविधा संबंधित बोर्ड भी दिखे। बाहर जेनरेटर लगा था। टीम ने बताया कि जैसे लगा कि टीम के आने की सूचना पर सेंटर को बंद कर दिया गया। हालांकि, नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा। एसडीएम भानपुर आशुतोष त्रिपाठी, एसीएमओ डॉ. एएन त्रिगुन, स्टेनो अनिल चौधरी, एमओआईसी डॉ. सचिन चौधरी समेत स्थानीय पुलिस मौजूद रही।

Back to top button