गैंगस्टर न्यायालय के विशेष लोक अभियोजक को आईएसआई एजेंट ने दी बम से उड़ाने की धमकी

 

बांदा के एक न्यायालय के विशेष लोेक अभियोजक ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराते हुये अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। आरोप लगाया कि खुद को आईएसआई एजेन्ट बताने वाले व्यक्ति ने धमकी दी है कि उसे और उसके परिवार को बम से उडा देगा। इस बावत पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये भारतीय न्याय संहिता की धारा 352 और 351 (4) के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
बांदा गैंगस्टर कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक सौरभ सिंह ने बांदा शहर कोतवाली में दर्ज करायी गयी एफआईआर में आरोप लगाया है कि पिछले 5 सितम्बर को मेरे फेसबुक एकाउंट मे दीक्षा ठाकुर नाम की फेसबुक एकाउंट से आपत्तिजनक मैसेज भेजे गये। जिसमें अस्लील गांलियां,मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी वाले मैसेज भेजे गये हैं। धमकी देने वाले ने अपना नम्बर 8303135014 देकर मुझे फोन करने को कहा। उसने अपने मैेसेज में कई बार इस बात को लिखा कि मैं आईएसआई का एजेन्ट हूं। तुम मुझे नहीं जानते। मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बम से उडा दूंगा। सौरभ सिंह का कहना है कि हमने गैंगस्टर एक्ट के मामलों की पैरवी करके ज्यादातर मुकदमो में अभियुक्तगणो को सजा करायी है। आगे भी बहुत से ऐसे दुर्दांन्त गैंगस्टर अपराधी है जिनके मुकदमों में सजा करायी जा सकती है। मैं अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर अत्यन्त चिन्तित हूं। सौरभ सिंह ने पुलिस से अपेक्षा की है कि इस सम्बन्ध कठोर कार्यवाही करते हुये उक्त फेसबुक एकाउंट और नम्बर के सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करे। पुलिस ने इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Back to top button