मिठाई दुकानदार के घर और दुकान पर जीएसटी का छापा

मिठाई दुकानदार के घर और दुकान पर जीएसटी का छापा
– जांच में कई अनियमितता हुआ उजागर चलाया जा रहा सघन अभियान
अशोक झा सिलीगुड़ी: जीएसटी चोरी और हेराफेरी की सूचना के आधार पर कल देर शाम शहर के चर्चित मिठाई दुकान गुरु स्वीट्स एंड स्नैक्स प्राइवेटलिमिटेड,जीएसटीआईएन-19एएजीसीजी6199आर1जेडजी, विशाल सिनेमा के सामने, दूसरा माइल, सेवोके रोड, सिलीगुड़ी-734001 (व्यावसायिक इकाई का पीपीओबी)
मेसर्स गुरुएक्सप्रेस स्वीट्स एंड स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड, जीएसटीआईएन- 19AAKCG5732G1ZE, ओम विला, वार्ड नंबर 41, गुरु स्वीट्स के पास गली, सेवक रोड, सिलीगुड़ी, डब्ल्यूबी-734001 (व्यावसायिक इकाई का पीपीओबी), शिव बंसल एवं बिस्वनाथ बंसल का आवास परिसर, शिव कुंज, मुकुंद दास रोड, मिलनपल्ली, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल, 734005 (दोनों व्यावसायिक इकाई के दोनों नियंत्रकों का आवास) में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापामारी की। गुरुवार को जीएसटी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि इनके द्वारा जीएसटी बिल दिए बिना ही बड़े पैमाने पर मिठाइयों की बिक्री की जा रही थी। इनके द्वारा जीएसटी चोरी और कई प्रकार के अनियमितता के साक्ष्य हाथ लगे है। जांच के आधार पर आगे की कारवाई की जा रही है। मिठाई गुरु स्वीट्स एंड स्नैक्स प्राइवेटलिमिटेड,के मालिक से बात करने की कोशिश की गई पर उनका नंबर नहीं मिल रहा है। जीएसटी अधिकारियों से मिल रही जानकारी के अनुसार कई और प्रतिष्ठानों में भी अनियमितता की शिकायत मिल रही है जल्द ही वहां भी छापामारी की जाएगी।

Back to top button