नंदीग्राम में हिंसा भड़क उठी, बंगाल की गरमाई सियासत

आरोप- प्रत्यारोप के बीच विरोध प्रर्दशन जारी,महिला कार्यकर्ता की हत्या

कोलकाता: बंगाल में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले नंदीग्राम में बुधवार की रात हिंसा भड़क उठी, जिससे राज्य की सियासत गरमा गई। घटना पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम विधानसभा के ब्लॉक नंबर एक के सोनचूरा गांव के मनसा बाजार की है। यहां पर बीजेपी टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा से हड़कंप मचा हुआ है। बीजेपी का दावा है कि बुधवार रात नंदीग्राम में पार्टी के कार्यकर्ताओं पर टीएमसी वर्कर्स की ओर से हमला किया गया। इस हमले में बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई है. वहीं पार्टी के सात कार्यकर्ता भी घायल बताए जा रहे हैं।बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया हमले का आरोप: नंदीग्राम में हुए बवाल के बीच बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। बता दें कि घटना नंदीग्राम के सोनचूरा गांव में हुई है. यहां पर टीएमसी बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मार-पीट हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों ही तरफ से कार्यकर्ता धारदार हथियारों के साथ एक दूसरे पर हमला कर रहे थे। तनाव का माहौल: टीएमसी बीजेपी के बीच हुए इस हिंसक हमले में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई है. इस महिला का नाम रथीबाला आड़ी बताया जा रहा है. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।8 सीट पर होना है वोटिंग: बता दें कि 25 मई को लोकसभा चुनाव के छटे चरण के तहत पश्चिम बंगाल की 8 सीट पर मतदान होना है। जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें तामलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बंकुरा, बिशनपुर जैसे लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।बता दें कि 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान भी पश्चिम बंगाल में कई जगह झड़प और हिंसा के मामले सामने आए थे। बैरकपुर, बोनगांव, आरामबाग हावड़ा आदि क्षेत्रों से छिटपुट घटनाएं होने की खबरें थी, जिसमें वोटरों को धमकाना, वोटिंग रुकवाना, विरोधी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को पीटना आदि शामिल था। राज्य में 25 मई को तामलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बंकुरा और बिशनुपुर सहित आठ सीटों पर छठे चरण का मतदान होना है। सभी सीटों पर मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। यहां प्रत्याशियों की कुल संख्या 79 है। मतदान से पहले हिंसा की इस घटना से सियासी पारा गरमा गया है।तमलुक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 25 मई को होने वाले हैं। इसमें सात विधानसभा क्षेत्र (तमलुक, पंसकुरा पुरबा, नंदकुमार, महिसादल, मोयना, हल्दिया-एससी और नंदीग्राम) शामिल हैं। विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को जीत मिली थी। बुधवार को टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी नंदीग्राम आए थे। उन्होंने अपनी पार्टी के तमलुक उम्मीदवार देबांग्शु भट्टाचार्य के लिए वोट मांगा था। नंदीग्राम में रैली में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की जरूरत है ताकि लोगों के आरक्षण के अधिकार की रक्षा की जा सके। केंद्र की सरकार बदलने जा रही है। टीएमसी नई सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button