प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के शूटर अरमान ने बिहार में किया सरेंडर, यूपी पुलिस कर रही है इंकार
प्रयागराज। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल की हत्या के आरोपी शूटर अरमान ने बृहस्पतिवार को सासाराम बिहार कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। अरमान के कोर्ट में समर्पण करने से यूपी पुलिस को तगड़ा झटका लगा है। पुलिस और एसटीएफ की दस से अधिक टीमें शूटरों की तलाश में हर जगह खाक छान रही हैं, लेकिन पुलिस को चकमा देकर अरमान ने बिहार में आत्मसमर्पण कर दिया। अरमान बिहार का मूलरूप से रहने वाला था। ऐसी चर्चा चल रही है लेकिन इस खबर की पुष्टि प्रयागराज पुलिस के अधिकारी नहीं कर रहे हैं।