गोरखपुर नौतनवा रेलमार्ग पर 18 अप्रैल को कई ट्रेनें निरस्त, यात्रा का प्लान है तो ट्रेन की सूची देख लें

वाराणसी; पूर्वोत्तर रेलवे के नकहा जंगल-मनीराम स्टेशनों के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-29 पर फोर लेन चौड़ीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक लिए जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेटशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरणः
– नौतनवा से 18 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05470 नौतनवा-नकहां जंगल अनारक्षित विशेष गाडी़ निरस्त रहेगी।
– नकहा जंगल से 18 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05471 नकहां जंगल-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाडी़ निरस्त रहेगी।
शार्ट ओरिजिनेट/टर्मिनेट
– छपरा से प्रस्थान करने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस 18 अप्रैल, 2023 को गोरखपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी ।
– नौतनवा से प्रस्थान करने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 18 अप्रैल, 2023 को गोरखपुर से चलाई जायेगी ।
रि-शिड्यूलिंग
– गोमतीनगर से प्रस्थान करने वाली 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 18 अप्रैल, 2023 को गोमतीनगर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी।
– गोण्डा से प्रस्थान करने वाली 05376 गोण्डा-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 अप्रैल, 2023 को गोण्डा से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी।
– नकहा जंगल से प्रस्थान करने वाली 05377 नकहां जंगल-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 अप्रैल, 2023 को नकहां जंगल से 45 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी।
– नकहा जंगल से प्रस्थान करने वाली 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस 18 अप्रैल, 2023 को नकहा जंगल से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी।
– नकहा जंगल से प्रस्थान करने वाली 05375 नकहां जंगल-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 अप्रैल, 2023 को नकहां जंगल से 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी।

 

Back to top button