दुष्कर्म  और हत्या के प्रयास के आरोपी नायब तहसीलदार पकड़ से दूर , पुलिस लेगी कुर्की का आदेश

दुष्कर्म  और हत्या के प्रयास के आरोपी नायब तहसीलदार पकड़ से दूर , पुलिस लेगी कुर्की का आदेश

उप्र बस्ती जिले में दुष्कर्म के प्रयास और हत्या के प्रयास के आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल की तलाश में लगी पुलिस की छह टीमों में से किसी एक को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिल सकी है। सीजेएम कोर्ट से गिरफ्तारी के लिए एनबीडब्लू का आदेश लेने के बाद अब कुर्की की नोटिस देने तैयारी की जा रही है। तीन दिनों के अवकाश के बाद अगर इस बीच आरोपी को अरेस्ट नहीं किया जा सका तो पुलिस एक बार फिर कोर्ट की शरण में जा सकती है। ओरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की करने की नोटिस जारी करने का आदेश ले सकती है। जांच में लगी टीमें के एक प्रभारी ने बताया कि अगर आरोपी सरेंडर या गिरफ्तार नहीं होता है तो कोर्ट में प्रार्थना-पत्र देकर 82 करने की अनुमति ली सकती है। प्रशासनिक जांच में संदिग्ध, पुलिस के लिए मुल्जिम साथी महिला अधिकारी के साथ दुष्कर्म के प्रयास के प्रकरण में आरोपी नायब तहसीलदार को विशाखा टीम की जांच में सीधे तौर पर जहां दोषी नहीं बल्कि संदिग्ध मामला पाया गया है। इस मामले में गहराई से जांच किए जाने की संस्तुति की गई है। लेकिन पुलिस की ओर से चल रही विवेचना के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी संगीन धाराओ के मुताबिक जरूरी मानी गई है। इसीलिए पुलिस की छह टीमों का गठन फिर उसके दो दिन बाद इनाम का ऐलान किया जा चुका है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी में जुटी हैं

Back to top button