इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रनेता की पिटाई के बाद भारी बवाल

प्रयागराज। इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से एक छात्र नेता की पिटाई के बाद भारी बवाल हो गया है। छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्डों पर फायरिंग का आरोप लगाया है। पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक पर हमले के बाद उग्र हुए छात्र। छात्र कैंपस में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी कर रहे हैं। अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि पुलिस बल के साथ कैंपस में मौजूद। छात्रों को शांत कराने की कर रहे हैं कोशिश। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में गार्ड द्वारा छात्र नेता को मारे जाने के बाद सैकड़ो छात्रो ने युनिवेर्सिटी कैम्पस में जमकर बवाल काटा छात्रो ने कैम्पस में खड़ी कई बाईक को तोड़ी और कुछ बाईक में आग लगा दी।