कैबिनेट मंत्री के काफिले में अचानक घुसी एक्सयूवी,एफआईआर दर्ज
कैबिनेट मंत्री के काफिले में अचानक घुसी एक्सयूवी,एफआईआर दर्ज
उप्र बस्ती जिले में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद के काफिले के बीच बड़ेवन टोल प्लाजा पर सोमवार को एक एक्सयूवी कार आ जाने से मंत्री की कार दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची। जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने कैबिनेट मंत्री के सुरक्षा अधिकारी सुरेश सिंह की तहरीर पर पंजीकरण संख्या के आधार पर कार चालक के विरुद्घ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त कार के मालिक व चालक की पहचान कराई जा रही है।
तहरीर में बताया गया है कि मंत्री सोमवार को मत्स्य विभाग गोरखपुर से सुल्तानपुर जाने के लिए निकले थे। दोपहर करीब दो बजे फोरलेन पर बस्ती जिले में कोतवाली क्षेत्र स्थित मड़वानगर टोल प्लाजा पार करते समय एकाएक मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद की स्कोर्ट और वीआईपी गाड़ी के बीच में एक नीले रंग की एक्यूवी कार यूपी 32 एमपी 4528 अचानक फ्लीट के बीच में घुस गई। इसके कारण मंत्री की कार अंसतुलित हो गई। चालक की तत्परता से गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद वाहन को ट्रेस कर बस्ती पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया था।