बस्ती जिले में फर्जी पैरा मेडिकल कालेज संचालकों को फर्जी प्रमाणपत्र मुहैया उपलब्ध कराने वाला पीयूष गिरफ्तार

बस्ती जिले में फर्जी पैरा मेडिकल कालेज संचालकों को फर्जी प्रमाणपत्र मुहैया उपलब्ध कराने वाला पीयूष गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में फर्जी पैरा मेडिकल कालेज घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने गाजियाबाद (गौतम बुद्धनगर) के फर्जी शिक्षक पीयूष पांडेय को बलिया से गिरफ्तार कर लिया। बांके बिहारी पुरम बिसरख रोड़ छपरौला थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर का रहने वाला पीयूष घोटाले के मास्टरमाइंड केके चौधरी का खास सहयोगी बताया जा रहा है। यह प्रकरण सामने आने के बाद वह घर से फरार था। टीम ने बलिया के बक्सर बार्डर गंगा नदी पुल थाना नरही से बुधवार शाम पांच बजे गिरफ्तार किया। इस तरह से इस प्रकरण में अब तक 11 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। एसआईटी के मुख्य विवेचक इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि पकड़ा गया पीयूष गिरोह से जुड़े बाकी कालेज संचालकों से रुपये लेकर उड़ीसा, एटा नगर अरुणांचल प्रदेश के पैरा मेडिकल यूनिवर्सिटी का रोल नंबर, मार्कशीट और अन्य प्रमाण पत्र मुहैया कराता था। वह जो मार्कशीट उपलब्ध कराता था, उस रोलनंबर का असली छात्र भी होता था। मगर उसका कॉलेज और नाम अलग होता था।

Back to top button