Siddharth Nagar News:सिद्धार्थनगर में धान खरीद में 67 करोड का घोटाला बैंक स्टेटमेंट से खुली पोल
Siddharth Nagar News:सिद्धार्थनगर में धान खरीद में 67 करोड का घोटाला बैंक स्टेटमेंट से खुली पोल
उप्र। सिद्धार्थनगर जिले में वर्ष 2023-24 में धान खरीद में 11 करोड़ के घोटाले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जिले में वित्तीय वर्ष 2018-19 से लेकर 2023-24 तक धान-गेहूं खरीद में 67 करोड़ रुपये का घोटाला का मामला सामने आया है।
पीसीएफ के वर्तमान जिला प्रबंधक ने डीएम को भेजी जांच रिपोर्ट में बताया है कि पूर्व जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व पूर्व सहायक गणक उमानन्द उपाध्याय की ओर से धान खरीद वर्ष 2023-24 में धान गबन के संबंध में धारा-409 के तहत केस दर्ज है।
इन दोनों कर्मियों ने पूर्व में पंजीकृत मुकदमे के साक्ष्य मिटाने के लिए पीसीएफ कार्यालय में कूटरचित तरीके से चेक वितरण रजिस्टर चोरी कर लिया। इसका मुकदमा भी सदर थाने में दर्ज है। भुगतान आदि की जानकारी के लिए पीसीएफ के गेहूं व धान परचेज खातों का बैंक स्टेटमेंट निकलवाया गया।
इन दोनों कर्मियों ने पूर्व में पंजीकृत मुकदमे के साक्ष्य मिटाने के लिए पीसीएफ कार्यालय में कूटरचित तरीके से चेक वितरण रजिस्टर चोरी कर लिया। इसका मुकदमा भी सदर थाने में दर्ज है। भुगतान आदि की जानकारी के लिए पीसीएफ के गेहूं व धान परचेज खातों का बैंक स्टेटमेंट निकलवाया गया।
जांच में पता चला कि पीसीएफ के पूर्व जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व पूर्व सहायक गणक उमानंद उपाध्याय ने दोनों (गेहूं व धान) परचेज खातों से लगभग 67 करोड़ रुपये का भुगतान गलत तरीके से लगभग 200 व्यक्तियों सहित आदर्श उपभोक्ता समिति, क्रय-विक्रय समिति, राइस मिलर्स एवं अन्य फर्मों को किया है। इनकी ओर से निजी हितों एवं दुरभिसंधि कर भारी मात्रा में सरकारी धनराशि का घोटाला कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया गया है। अत इनके विरुद्ध उप्र गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने मामले में घोटाले में शामिल लोगों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई के लिए एसपी को निर्देशित किया है। साथ ही मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा से कराने के लिए शासन को पत्र लिखा है।