ऐसी आशंका है कि बीजेपी परिणामों में छेड़छाड़ कर सकती है क्योंकि कई ईवीएम गायब: ममता बनर्जी

अशोक झा, सिलीगुड़ी: लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए बड़ा दावा किया है। बुधवार को बंगाल की फरक्का रैली में ममता बनर्जी ने कहा, ‘ऐसी आशंका है कि बीजेपी परिणामों में छेड़छाड़ कर सकती है क्योंकि कई ईवीएम गायब हैं।टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने साथ ही निर्वाचन आयोग के आंकड़ों पर भी सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा, ‘निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों में मतदान प्रतिशत में अचानक वृद्धि चिंता पैदा कर रही है। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बताया था कि लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में क्रमश: 66.14 प्रतिशत और 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। टीएमसी समेत कई पार्टियों ने उठाए सवाल। कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और तृणमूल कांग्रेस ने 19 अप्रैल को पहले दौर के मतदान के 11 दिन बाद लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों के लिए अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़ों की घोषणा करने और इसमें इतनी लंबी देरी को लेकर मंगलवार को निर्वाचन आयोग से सवाल किया था। आयोग ने जारी किए ये आंकड़े: आयोग ने आधिकारिक तौर पर मतदान का आंकड़ा साझा करते कहा कि चुनाव के पहले चरण में 102 सीट के लिए हुए मतदान में 66.22 प्रतिशत पुरुष और 66.07 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि कुल पंजीकृत तृतीय लिंग के मतदाताओं में 31.32 प्रतिशत ने मतदान किया है। आयोग ने बताया कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ जिसमें 88 सीट के लिए 66.99 पुरुष मतदाताओं ने और 66.42 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में तीसरे लिंग के पंजीकृत मतदाताओं में से 23.86 प्रतिशत ने मतदान किया।’ ईवीएम निर्माताओं की जानकारी दे चुनाव आयोग’ टीएमसी सुप्रीमो ने रैली में कहा कि मतदान प्रतिशत में अचानक वृद्धि न केवल परेशान करने वाली है, बल्कि ईवीएम की विश्वसनीयता के बारे में गंभीर आशंकाएं भी पैदा करती है. उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग को ईवीएम निर्माताओं का विवरण सार्वजनिक करना चाहिए क्योंकि भाजपा चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है। आम चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में हो रहा है. दो चरणों के चुनाव खत्म हो चुके हैं और बाकी चरण में 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button