भूसा मशीन की चिंगारी से 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
भूसा मशीन की चिंगारी से 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
उप्र पैकोलिया थानाक्षेत्र के अगया बुजुर्ग गांव में मशीन से भूसा बनाते वक्त निकली चिंगारी से लगी आग में अगया बुजुर्ग और सांवडीह गांव के लगभग 15 बीघे गेहूं की खड़ी फसल जल गयी। जानकारी के अनुसार अगया बुजुर्ग गांव निवासी इन्द्रजीत सिंह के खेत में शुक्रवार को भूसा बनाया जा रहा था । दोपहर करीब एक बजे भूसा बनाते समय मशीन से निकली चिंगारी से आग लग गयी। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गयी। सूचना पर थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार मय फोर्स तथा फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के लगभग दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। आग ने गांव निवासी बंसीलाल, ह्रदयराम, दयाराम, जैसराज, बलबीर का लगभग 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर गई। आग से नुकसान का आकलन राजस्व विभाग की टीम कर रही है।