गैस सिलेंडर फटने से युवती झुलसी

गैस सिलेंडर फटने से युवती झुलसी

उप्र बस्ती जिले के रुधौली थानाक्षेत्र के रमवापुर गांव में शनिवार को दिन में गैस चूल्हे पर पानी गर्म करते समय अचानक सिलेंडर के पाइप में आग लग गई। तेजी से भड़की आग देखते ही देखते छप्पर में लग गई। घर में मौजूद परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग पूरे छप्पर में फैल गई। लोग जान बचाकर बाहर भागे। इसी बीच तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया। इसकी चपेट में आकर एक 18 वर्ष से युवती बुरी तरह झुलस गई। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। थानाक्षेत्र के रमवापुर निवासी रामचंद्र पुत्र राम उजागर की बेटी संजू किसी कार्य के लिए गैस चूल्हे पर शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे पानी गर्म कर रही थी। अचानक गैस के पाइप से रिसाव होने लगा और आग लग गई। संजू चिल्लाते हुए छप्पर से बाहर आई, तब तक आग फैल चुकी थी। देखते ही देखते छप्पर में रखे अनाज, कपड़े, बिस्तर, चारपाई, बर्तन समेत सारा सामान जलने लगा। थोड़ी ही देर में गैस सिलेंडर फट गया, जिससे संजू की चचेरी बहन अंजली झुलस गई। सूचना पर पहुंचे डायल 112 के रणजीत व श्रीराम घटना ने घटनाक्रम की जानकारी ली।

Back to top button