एक सितम्बर सेे ईपास मशीन से मिलेगी शराब -आबकारी आयुक्त
एक सितम्बर सेे ईपास मशीन से मिलेगी शराब -आबकारी आयुक्त
उप्र बस्ती जिले में पहली सितंबर से देशी, विदेशी व वीयर की दुकानों पर इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ सेल्स मशीन से शौकीनों को शराब मिलेगी। इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को विकास भवन सभागार में आबकारी आयुक्त पीसी पाल व डीईओ नवीन सिंह की उपस्थिति में शराब के विक्रेताओं को बैठक हुई। बैठक में विक्रेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आबकारी आयुक्त ने कहा कि इस मशीन से शराब बिक्री में पारदर्शिता आएगी। विक्रेताओं का आह्वान किया कि वे शासन की नीति के अनुसार अपनी दुकानों पर ई- पॉस मशीन लगा लें। ई-पॉस की व्यवस्था देशी, विदेशी व वीयर की सभी दुकानों पर लागू की गई। बैठक का संचालन सूर्य प्रताप ने किया। इस मौके पर आबकारी निरीक्षक गिरजेश कुमार, अंगद गौड़ , दिलीप श्रीवास्तव ,महेंद्र प्रताप सिंह, अनुज्ञापी राजकुमार सिंह, जुग्गी लाल, अमरीश चौधरी, संजय चौधरी आदि मौजूद रहे।