मोबाइल छीनने,मोटर चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल छीनने,मोटर चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिला के वाल्टरगंज थाना पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से सिंचाई में इस्तेमाल किए जाने वाले विद्वुत मोटर पम्प चोरी व मोबाइल छिनैती करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चार मोटर पंप, चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले औजार, छीनी गई मोबाइल व पांच हजार रुपये आदि बरामद किया है। बरामद मोबाइल में पिछले दिनों लालगंज थानाक्षेत्र के भुवनी के पास राहगीर से छीना गया मोबाइल फोन शामिल है। पुलिस ने मुताबिक इन्हीं आरोपियों ने सोनूपार और भुवनी के पास 13 सितंबर को दो राहगीरों से मोबाइल छीना था।
एसओ वाल्टरगंज योगेश कुमार सिंह ने बताया कि एसओजी प्रभारी रोहित उपाध्याय की टीम के सहयोग से थानाक्षेत्र के ग्राम केशवारा के लालमन के बगीचे में बैठकर चोरी की योजना बनाते हुए चारों शातिरों को मुखबिर की सटीक सूचना पर सोमवार को करीब 02.30 बजे गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में अंकुश कुमार निवासी बाढ़ूजोत थाना वाल्टरगंज, विशाल कहार निवासी केशवारा थाना वाल्टरगंज, विशाल हरिजन निवासी जमदाशाही थाना वाल्टरगंज और रोहित निवासी कैतहा थाना लालगंज शामिल हैं। इनके कब्जे से हथौड़ी, प्लास, पेंचकश, रिन्च, चार मोटरपम्प व दो मोबाइल मिला।