कुआनों नदी में अचानक कूद गई महिला,गोताखोरों ने बचाया
कुआनों नदी में अचानक कूद गई महिला,गोताखोरों ने बचाया
उप्र बस्ती जिले में नगर थाना क्षेत्र के अमहट पुल के पास से एक 45 वर्षीय महिला बृहस्पतिवार शाम अचानक कुआनों नदी में कूद गई। आसपास के लोगों ने उसे पानी में कूदते देख शोर मचाया। जिससे वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गयी। इसी बीच सूचना पाकर स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे पानी से बाहर निकलवाया। बेहोशी की हालत में उसे जिला अस्पताल भेजा गया,जहां उसका इलाज चल रहा है।
फुटहिया चौकी प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि एक महिला ने कुआनों नदी में छलांग लगा दी है। सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला को बाहर निकलवाकर उप निरीक्षक रिंकी गुप्ता के साथ प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया। पुलिस के पूछताछ में उसने अपने को बेलवाडाड़ थाना कोतवाली का निवासी बताया। सूचना पाकर युवती के परिजन मौके पर पहुंच गए।