यूपी निकाय चुनाव पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित, 27 को आएगा फैसला
लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण मामले में हाइकोर्ट लखनऊ बेंच में सुनवाई शनिवार को पूरी हो गयी। हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। इसका फैसला 27 दिसंबर को आएगा। गौरतलब है यूपी स्थानीय निकाय की चुनाव को लेकर आरक्षण प्रक्रिया पर आपत्ति करते हुए कई निकाय के लोग हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएं थे। हाईकोर्ट ने इन याचिकाओं पर प्रदेश सरकार से जवाब मांगने के साथ चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर रोक लगा रही है। हाईकोर्ट की तरफ से इन याचिकाओं पर सुनवाई शनिवार को पूरी हो गयी। इस मामले में हाईकोर्ट अब 27 दिसंबर को फैसला सुनाएगा। हाईकोर्ट के फैसले पर प्रदेश के सभी निकायों की चुनाव लगी है।