नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले के नगर पंचायत रुधौली के अध्यक्ष धीरसेन निषाद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। सिद्धार्थनगर के शिवनगर डिड़ई थाने में युवती की गैर इरादतन हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। डिड़ई थानाक्षेत्र लेहड़ा उर्फ रामनगर निवासी संतोष कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 23 वर्षीय बेटी रोशनी सात जून को रात नौ बजे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए तिलौली से बनकोईया की तरफ जा रही थी। खुटहना चौराहे के पास बांसी की तरफ से आ रही एक चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में बेटी बुरी तरह घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी तिलौली में भर्ती कराया। पिता का आरोप है कि धीरसेन निषाद बेटी को जबरदस्ती सीएचसी से उठाकर रुधौली स्थित सावित्री हॉस्पिटल लेकर चले गए। वहां से फोन करके उसे बुलवाया गया। जब मैं वहां पहुंचा तो देखा कि बेटी की हालत गम्भीर है। बेटी को लेकर हम लोग जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को लेकर परिवार के लोग गांव आ गए और दूसरे दिन शव को दफन कर दिया गया। मानसिक हालत सामान्य होने पर थाने पर तहरीर दी गई है। इस बाबत थानेदार राजेश शुक्ल ने बताया धीरसेन निषाद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

Back to top button