रोलप्ले प्रतियोगिता में जीजीआईसी बस्ती की छात्राओं ने प्रदेश में लहराया परचम
रोलप्ले प्रतियोगिता में जीजीआईसी बस्ती की छात्राओं ने प्रदेश में लहराया परचम
उप्र राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज में आयोजित राज्य स्तरीय रोलप्ले प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती को प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तरीय इस सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने की शुभकामना दी हैं। कहा कि यह बच्चों की अंतर्निहित प्रतिभा का परिणाम है जिसे उनकी शिक्षिकाओं ने सही दिशा में निर्देशित किया गया है। रोल प्ले में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में आना बानो, अल्फी खान, अनामिका यादव ,शालू उपाध्याय और यती सिंह रही। उक्त टीम नेकविता वर्मा , पूर्णिमा श्रीवास्तव ,इंद्रा श्रीवास्तव एवं , कुसुम सिंह यादव के संरक्षण में प्रतिभागिता सुनिश्चित हुआ। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र नाथ सिंह, उपशिक्षा निदेशक नवल किशोर ,डीआईओएस दल सिंगार यादव ने विद्यालय की पूरी टीम को बधाई दी है।