जिला पंचायत सभागार में सरदार पटेल जयंती पर हुई गोष्ठी किया गया याद
भाजपा सरकार ने सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' स्थापित करके एक कीर्तिमान स्थापित किया
उप्र बस्ती जिले के जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी जयन्ती मनाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने पटेल जी के जीवन वृत्त, योगदान पर प्रकाश डाला। विधायक अजय सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की 562 रियासतों का विलय करके अखंड भारत के निर्माण के लिए जो योगदान दिया उसके लिये उन्हें सदैव याद किया जायेगा। आजकल जिस उम्र में बच्चे गेजुएट हो जाते हैं उस उम्र में सरदार बल्लभ भाई पटेल ने 10वीं की परीक्षा पास की थी। भाजपा सरकार ने सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थापित करके एक कीर्तिमान स्थापित किया है। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ल,राजेश पाल चौधरी, विवेक चौधरी, जिला पंचायत सदस्य रजनीश चौधरी, राजेश पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।