वाराणसी के भेलूपुर वार्ड की वोटरलिस्ट में रामकमल दास के 48 बच्चे,13 एक ही दिन पैदा

वाराणसी के भेलूपुर वार्ड की वोटरलिस्ट में रामकमल दास के 48 बच्चे,13 एक ही दिन पैदा हुए
वाराणसी। नगरनिगम के चुनाव में गुरुवार को मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी देखने को मिल रही है। कई मतदाताओं का नाम जहां गायब है वहीं मतदाता सूची में कुछ ऐसे चौंकाने वाली बातें देखने को मिल रही है जिसको कोई एक बारगी विश्वास ही नहीं कर सकता है। नगरनिगम के शंकुलधारा वार्ड में रामकमल दास के 48 बच्चों के नाम एक ही पते पर दर्ज है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है 13 बच्चे एक ही उम्र के हैं। दुनिया में विज्ञान व कुदरत का भी जिन सिद्धांतों को मानने से इंकार करती है उसको मतदातासूची में देखकर लोग मानने की बजाए हंस रहे हैं। मतदाता सूची में इस तरह की तमाम गड़बड़ियां तमाम वार्डों की सूची में दिखाई दे रही है।

Back to top button