जिला पंचायत के बैठक में 47.38 करोड़ रुपये का बजट पास

जिला पंचायत के बैठक में 47.38 करोड़ रुपये का बजट पास

उप्र बस्ती जिले में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में हुआ। पिछली बैठक के कार्रवाई की पुष्टि के बाद जिला पंचायत के मूल बजट 47.38 करोड़ रुपये का पास किया गया। बीत रहे वित्तीय सत्र के पुनरीक्षित बजट पर भी मुहर लगी। कार्ययोजना के अनुमोदन पर चर्चा के दौरान प्रमोद कुमार चौधरी ने सदस्यों की कार्ययोजना पर काम कराने का मुद्दा उठाया। निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह में सभी सदस्य अपनी कार्ययोजना तैयार कर दें, जिसका अनुमोदन अगली बैठक में होगा।
बैठक में मनरेगा के चार अरब का अनुमोदन हुआ। 240 करोड़ रुपये मजदूरी तो 160 करोड़ रुपये सामग्री पर खर्च होगा। यह बजट पिछले वित्तीय वर्ष से 75 करोड़ रुपये अधिक है। इसके साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिला पंचायत के 47.38 करोड़ के बजट पर मुहर लगी तो पिछले सत्र के 1.86 करोड़ रुपये के पुनरीक्षित बजट को भी पास किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी व संचालन अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्र ने किया।
बोर्ड ने ग्रामीण क्षेत्रों के व्यवसायियों से होने वाली वसूली पर चर्चा की। एएमए ने बताया कि 2982 व्यवसायियों से 66.18 लाख की वसूली हुई है। बैठक में आयुक्त, डीएम, सीडीओ, आईजीआरएस व याचिका समिति के माध्यम से प्राप्त जनहित के प्रस्ताव पर चर्चा की। भद्रेश्वरनाथ में महाशिवरात्रि व श्रावण मास की तेरस को लगने वाले मेले के दौरान होने वाले खर्च का अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि बैठक में 42 सदस्यों ने भाग लिया। उन्होंने सभी के प्रति आभार जताया और कहा कि आगामी कार्ययोजना में सदस्यों के तरफ से दिए जाने वाले प्रस्ताव को शामिल किया जाएगा।
वही जिला पंचायत पंजीकरण के लिए ठेकेदारों से 625 रुपये लाइसेंस शुल्क लेता है। बैठक में प्रस्ताव पास कर पंजीकरण शुल्क पांच हजार रुपये कर दिया गया। जिला पंचायत बस्ती ने यूरिया पंप, ढाबा, रेस्टोरेंट, होटल, तीन पहिया वाहन एजेन्सी आदि के लाइसेंस शुल्क में 30 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है। 15वें वित्त आयोग योजनान्तर्गत प्राप्त धनराशि में सें एक प्रतिशत तकनीकी एवं प्रशासनिक मद में खर्च करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।
बैठक में पीडी राजेश झा, ब्लॉक प्रमुख कुदरहा अनिल दुबे, प्रमुख साऊंघाट अभिषेक कुमार व अन्य जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

Back to top button