स्कार्पियो का गेट खोल कर एक्सप्रेस वे पर करते दिखे खतरनाक स्टंट, 37 हजार रुपये का कटा चालान
नोएडा। पहला मामला नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे का है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक यह वीडियो नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जाते समय एक्सप्रेस वे पर बनाया गया है। हरियाणा नंबर की काली स्कार्पियो का अगला गेट खोल कर युवक खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है। स्कार्पियो का गेट खोल कर एक्सप्रेस वे पर करते दिखे खतरनाक स्टंट, 37 हजार रुपये कटा चालान
पहला मामला नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे का है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक यह वीडियो नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जाते समय एक्सप्रेस वे पर बनाया गया है। हरियाणा नंबर की काली स्कार्पियो का अगला गेट खोल कर
सोशल मीडिया रील्स की दीवानगी बढ़ती जा रही है। सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर स्कार्पियो सवार युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। जिस पर संज्ञान लेकर नोएडा ट्रैफिक ने एक का 37 हजार रुपये का चालान काटा है, जबकि दूसरी कार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भी नोएडा का है, जिसमें स्कार्पियो पर लटक कर एक युवक फायरिंग कर रहा है। पहला मामला नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे का है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक यह वीडियो नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जाते समय एक्सप्रेस वे पर बनाया गया है। हरियाणा नंबर की काली स्कार्पियो का अगला गेट खोल कर युवक खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है। कार के दाई-बाई से ओवरटेक करने वाले वाहनों से टकराने का डर है। कार के नंबर के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने 37 हजार रुपये का चालान किया है।
वहीं, दूसरे वीडियो में ग्रे रंग की स्कार्पियो की ड्राइवर सीट पर बैठा युवक भी हाथ बाहर निकाल कर पिस्टल लिए दिख रहा है। दूसरा युवक पिछले गेट पर लटक कर पिस्टल से फायरिंग करता हुआ दिख रहा है। करीब दस सेकेंड के इस वीडियो को नोएडा का बताया जा रहा है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि इस तरह के मामले में चालान काटने के साथ स्थानीय पुलिस के सहयोग से कठोर कार्रवाई कराई जाएगा।