ज्ञान गंगा ट्रस्ट ने मंदिर को धार्मिक पुस्तकें और एक सेल्फ किया भेटं
ज्ञान गंगा ट्रस्ट ने मंदिर को धार्मिक पुस्तकें और एक सेल्फ किया भेटं
उप्र बस्ती जिला में ज्ञान गंगा ट्रस्ट की ओर से रविवार को गांधीनगर हनुमान मंदिर कोधार्मिक पुस्तकें और एक सेल्फ ध्रुव कसौधन को भेट किया। और मंदिर के पुजारी ध्रुव कसौधरन को श्रीमद्भगवद्गीता एवं शाल देकर सम्मानित किया। गंगा ट्रस्ट के सदस्य अखिलेश पाठक ने बताया कि आने वाले दिनो में प्रदेश के और भी कई मंदिर स्थल में धार्मिक पुस्तकों का संग्रह एवं बुक सेल्फ ट्रस्ट की ओर स्थापित किया जायेगा। और मंदिर के संस्कृति जागरुकता एवं जीर्णोद्धार के लिए कार्य किया जायेगा। इस मौके पर संदीप त्रिपाठी ,संजय त्रिपाठी, अखिलेश दुबे, ईशान,देवांश,विजय,मनीष पांडे इंद्रमणि,बालमुकुंद शुक्ल,कुमारी श्री जान्या और कुमारी शानवी मौजूद रहे।