ग्रेटर नोएडा पहुंची अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम, आज करेगी अभ्यास
नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाले टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ग्रेटर नोएडा पहुंच गई। टीम के सभी खिलाड़ी व बोर्ड मैम्बर क्राउन प्लाजा होटल में रुके है। खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया है और कड़ी सुरक्षा के बीच ग्रेटर नोएडा लाया गया है। गुरुवार से टीम शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में अभ्यास करेगी। यहां 9 से 13 सितंबर तक न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच होना है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी चार सितंबर को भारत आएगी।