Basti News: जननी और जन्मभूमि के प्रति सच्चा समर्पण कर्मा देवी समूह-सीएम योगी

Basti News: जननी और जन्मभूमि के प्रति सच्चा समर्पण कर्मा देवी समूह-सीएम योगी

उप्र बस्ती जिले में कर्मा देवी समूह के 15 वें स्थापना दिवस पर बुद्धवार को मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन करके किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कर्मा देवी समूह को स्थापित करके पूर्व आईएएस ओम नारायण सिंह ने अपने माता-पिता जननी जन्मभूमि एवं पूर्वजों को स्मृतियों में रखकर जो संस्थान स्थापित किया है, वह अपने शैक्षणिक गुणवत्ता के कारण संपूर्ण उत्तर प्रदेश में प्रमुख संस्थानों में विशेष स्थान रखता हैं | संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही इसकी पहचान है, इस संस्थान के छात्र और छात्राओ के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से कर्मा देवी समूह बस्ती जनपद के साथ संपूर्ण उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहा हैं, इस संस्थान समूह के चेयरमैन पूर्व आईएएस ओम नारायण सिंह को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री ने कर्मा देवी समूह के मेधावी छात्र छात्राओं एवं समूह के प्राचार्य तथा कर्मचारियों को पुरस्कृत किया,तथा कर्मा देवी के नए ओमनी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर का शिलान्यास किया | ओमनी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने हनुमान चालीसा पर आधारित नृत्य प्रस्तुत करके सबका मनमोह लिया।
संस्थान के अध्यक्ष पूर्व आईएएस ओम नारायण सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कर्मा देवी समूह की स्थापना उनकी माता कर्मा देवी के नाम पर है, जिसमें नर्सिंग कॉलेज, बीटीसी कॉलेज, डीएमएस, बीएड कॉलेज, कर्मा देवी बीसीए कॉलेज, ओमनी इंटरनेशनल स्कूल, डिग्री कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज, और ओमनी रेडियो संचालित है, ये सभी संस्थान अपनी गुणवत्ता के कारण पूरे सूबे में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है।स्थापना दिवस के अवसर पर पधार कर छात्र छात्राओं और कर्मचारियों को पुरस्कृत कर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया, उसके लिए मैं और कर्मा देवी समूह उनका हृदय से आभार व्यक्त करते है|
संस्थान की सीईओ अंशू सिंह गौतम ने कहा महाराज का कर्मा देवी समूह के 15वें स्थान दिवस पर आना एक ऐतिहासिक क्षण है, यह अविस्मरणीय रहेगा | समूह के अध्यक्ष मेरे पिता ओम नारायण सिंह के इस जन्मदिन पर आकर जो हमें मूल्यवान समय दिया उसके लिए मै आभारी हू | बच्चों और कर्मचारियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देती हू, मैं महाराज जी को वचन देती हूं कर्मा देवी समूह संपूर्ण देश में अपने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाएगा | माननीय मुख्यमंत्री को आईआरएस अमित कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह और कर्मा समूह के सीआईओ यजुवेंद्र विक्रम सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया | इस कार्यक्रम में डा०स्मृति सिंह, डा०सृष्टि सिंह प्रबंधक नीता सिंह ,उत्तर प्रदेश के गौ सेवा के अध्यक्ष महेश शुक्ला, हर्रेया विधायक अजय सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी,पूर्व सदर विधायक दयाराम चौधरी ,रामनगर ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह , पूर्व विधायक रवि सोनकर और बस्ती जनपद के सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारी और कर्मा देवी समूह के सभी प्राचार्य एवं शिक्षक, छात्र छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।

Back to top button