बरखंडी मेला का आयोजन 13 से शुरू , तैयारी पूरी

बरखंडी मेला का आयोजन 13 से शुरू , तैयारी पूरी
दूर दराज से दर्शन के लिए पहुंचती है भीड़
प्रयागराज । श्री बरखंडी महादेव प्राचीन मेल सैदपुर करेहदा समिति की एक बैठक हुई, बैठक में अध्यक्ष पप्पू केसरवानी उपाध्यक्ष श्याम पाल, कोषाध्यक्ष सरदारी पाल, महामंत्री अशोक पाल ,मंत्री गुड्डू पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलेश मिश्रा एवं समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासियों के सहमति से दिनांक 13, 14, 15, दिसंबर को मेला का आयोजन करने का प्रस्ताव पारित हुआ मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुलिस के आलाधिकारियों से बात की जा चुकी है। श्री बाबा बरखंडी महादेव प्राचीन मेला सैदपुर करेहदा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में उमड़ती है बरखंडी महादेव को जल चढ़ाने और अपनी मन्नत पूरी करने के लिए दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं यह मंदिर यमुना के किनारे बसा हुआ है आदिकाल से मेला का आयोजन होता चला आ रहा है तीन दिवसीय मेला के दौरान श्रद्धालु अपनी मनोकामना को लेकर पहुंचते हैं

Back to top button