कौशल्या नंद गिरी ने की भगवान गणेश की पूजा घर पर ही होगा विसर्जन
प्रयागराज। दस दिनी गणेश उत्सव को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में भगवान गणेश की प्रतिमा लगाई गई है चौक गंगादास मोहल्ले में आकाश टंडन के आवास पर विगत11 वर्षों से भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान की जा रही है रविवार को किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी – टीना माई ने उनके आवास पहुंचकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की और विश्व शांति के लिए प्रार्थना भी की उन्होंने कहा कि विघ्नहर्ता हर दुखों को हर लेते हैं भगवान गणेश की पूजा सबसे पहले की जाती है पूजा अर्चना करने के बाद कौशल्या नंद गिरी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद भी दिया इस मौके पर अवनी टंडन, विधि सेठ, संजय खत्री, एकाग्र कपूर,रीना कपूर, नेहा कक्कड़ आदि लोग शामिल रहे भंडारे का आयोजन भी किया गया और मंगलवार को उन्हीं के निवास स्थान पर भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाएगा