महाकुंभ में प्रशासन का सहयोग करने के लिए खत्री युवा की टीम रहेगी तैयार, ऑनलाइन बैठक में लिया गया फैसला

प्रयागराज । अखिल भरतीय युवा खत्री समाज दिल्ली कि एक बैठक ऑनलाइन राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण बहल कि अध्य्क्षछता मे आगमी 2025 तीर्थंराज प्रयागराज कि पावन पवित्र भूमी पर पढ़ने वाले कुम्भ मेले के सन्दर्भ मे आहूत हुई, जिसका संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद पप्पन टंडन ने किया,बैठक मे अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्वी उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष ब्रजेश सिड़ाना ने कहाँ कि आए हुए स्नार्थियों को किसी प्रकार कि चिकित्सा कि जरुरत पढ़ने पर क्यों न एक मेडिकल शिविर का आयोजन किया जाए जो 4 विशेष पर्व के 48 घंटे पहले से 24 घंटे बाद तक निरन्तर चले,इस कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने हेतु डाक्टरो कि एक टीम से वार्ता करने कि जिम्मेदारी,, कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा,डॉ ए कुमार चड्ढा, डॉ आशीष टंडन, मनीष कपूर फ़िल्म एकटर को दी गईं कि आप सब डॉक्टरस से वार्ता कर 4 4 डॉ कि टीम 8 / 8 घंटे कि बनाये,किसी भी तरह की आपदा के समय,, प्रशासन को सहयोग करने के लिए, खत्री युवाओं की एक टीम को तैयार रहने के लिए कहा गया,,बैठक मे डॉ कमल सेठ, दो ऋतुराज श्रीवास्तव, डॉ नीता सेठ साहू, अर्पित कौशल, राघव टंडन, रितेश श्रीवास्तव,विपुल टंडन, डॉ जी पी कपूर, डॉ रितेश खन्ना,श्रीमती निशा कौशल डॉ कौशल स्कूल,श्रीमती दर्शीका मेहरोत्रा विजडम कान्वेंट,आदि से वार्ता हेतु नाम तय हुआ,

Back to top button