काशी-तमिल संगमम के अकादमिक सत्र के दौरान 25 नवम्बर, 2022 को शामिल होगी तेलंगाना की राज्यपाल एवं पुडुचेरी की एल.जी

काशी-तमिल संगमम

काशी-तमिल संगमम के अकादमिक सत्र के दौरान 25 नवम्बर, 2022 को शामिल होगी तेलंगाना की राज्यपाल एवं पुडुचेरी की एल.जी

वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित काशी-तमिल संगमम के अन्तर्गत 25 नवम्बर, 2022 शुक्रवार को एमफीथियेटर ग्राउण्ड पर अकादमिक सत्र पूर्वान्ह 10.00 बजे आरम्भ होगा। इस सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर तेलंगाना की राज्यपाल एवं पुडुचेरी की लेफ्टिनेन्ट गवर्नर श्रीमती डॉ. टी. सौन्दराराजन होगी। इस सत्र का विषय वस्तु महाकवि सुब्रमणिया भारती से प्रेरणा तथा उनका काशी से सम्बन्ध (Inspirations From Mahakavi Subramania Bharti and His Kashi Connect) है। उक्त जानकारी अकादमिक सत्र की समन्वयक एवं सामाजिक विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो. बिन्दा डी. परांजपे ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button