फर्जी नंबर प्लेट लगाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
फर्जी नंबर प्लेट लगाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
उप्र बस्ती फर्जी नंबर प्लेट लगा ट्रेलर बरामद करने के मामले में वांछित आरोपी विजय कुमार निवासी बस्तिया बारीगांव ढखवा बाजार थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर को वाल्टरगंज पुलिस ने थानाक्षेत्र के गौरा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्घ कोतवाली थाने में 13 मार्च को जालसाजी, धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में इस मुकदमे की विवेचना वाल्टरगंज थाने को स्थानांतरित कर दी गई थी। थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मुकदमे में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। विजय कुमार की तभी से तलाश की जा रही थी। रविवार रात उसे गौरा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। टीम में एसओ के अलावा एसआई सुभाष मौर्य, मुख्य आरक्षी प्रदीप सिंह, आरक्षी वीरेन्द्र प्रताप, बलवंत यादव, शिवम गिरी, प्रदुम्न कुमार, आरक्षी नितेश यादव शामिल रहे।