बस्ती में सड़क निर्माण घोटाले में 13 अवर अभियंताओं (जेई) पर लटकी तलवार
बस्ती में सड़क निर्माण घोटाले में 13 अवर अभियंताओं (जेई) पर लटकी तलवार
-बस्ती में सड़क निर्माण में 43.95 करोड़ के घपले का मामला
– एक एक्सईएन और दो एई हो चुके हैं बर्खास्त
उप्र बस्ती जिले में सड़क निर्माण में हुए 43.56 रुपये घपले के मामले में शासन स्तर से एक तत्कालीन एक्सईएन और दो एई की बर्खास्तगी के बाद कार्रवाई की तलवार अब 13 अवर अभियंताओं (जेई) पर तलवार लटकी है। विभागीय स्तर पर इनकी संलिप्तता की जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।जिसमें छह जेई के इस घपले में संलिप्त पाए जाने की सूचनाएं हैं। इनके खिलाफ भी बहुत जल्द सख्त कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। दोषी जेई के खिलाफ कार्रवाई विभागाध्यक्ष के स्तर से होनी है। सूत्र बताते हैं कि कार्रवाई की फाइल तैयार की जा चुकी है। वर्ष 2017-18 और 2018-19 में बस्ती में कई सड़कों के निर्माण के लिए बजट दिया गया था। जिसमें बिना काम किए ही तमाम सड़कों का काम पूरा कर दिए जाने की रिपोर्ट इंजीनियरों ने तैयार कर दी थी। इस मामले की जांच हुई तो पता चला कि 43.95 करोड़ रुपये जिन सड़कों के काम के लिए दिए गए थे उनमें विभागीय मानकों का ध्यान नहीं रखा गया। नियमत टेंडर कर अनुबंध के आधार पर काम कराया जाना था जिसे इंजीनियरों ने सप्लाई आर्डर के आधार पर छोटे-छोटे टुकड़ों में किया जाना दिखाया। करीब 700 सप्लाई आर्डर दिखाए गए। सप्लाई आर्डर से काम दिखाए जाने में ही तमाम सड़कों का काम कराए बगैर भुगतान के मामले पकड़ में आए, जबकि अनुबंध के तहत काम होता तो मुश्किल से इन कामों की संख्या 100 से 150 ही होती।