रायबरेली में डीजे पर चढ़कर नाच रहे चार बाराती करंट से झुलसे, एक की मौत
रायबरेली। डीह थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात अगवानी के समय डीजे पर चढ़े बाराती हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। इससे एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग झुलस गए। घटना के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया। पुलिस ने झुलसे लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
क्षेत्र के पुरे उपाध्याय मजरे कस्बा डीह गांव के रहने वाले नंन्द कुमार पाल के यहां बारात आई थी। बुधवार की रात करीब पौने 12 बजे बारात की अगवानी चल रही थी। इसी बीच कुछ बाराती डीजे पर चढ़ गए। अचानक ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बाराती रंजीत, लवकुश, हरिशंकर और विपिन कुमार गंभीर रुप से झुलस कर डीजे से नीचे गिर गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे युवकों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद रंजीत को मृत घोषित कर दिया।