कछुआ तस्करी के आरोप में दो महिलाओ समेत 6 अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार
अमेठी । एसटीएफ की सूचना पर पुलिस और वनविभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़े कछुआ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने अमेठी बस स्टेशन से 76 कछुओं के साथ दो महिलाओ समेत 6 तस्करों को गिरफ्तार किया। मौके पर पुलिस ने ई रिक्शा चालक समेत ई रिक्शे को भी पकड़ा है।
सभी कछुआ तस्कर अमेठी रेलवे स्टेशन से मालदा टाउन एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में थे। आरोपी कछुओं को बैग में भरकर उन्हें कोलकाता ले जाने की कोशिश में थे। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के चलते यह योजना नाकाम हो गई।
गिरफ्तार आरोपियों में सुल्तानपुर जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के अमर, प्रकाश, महेश, कंचन, मीरा और अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र के ई रिक्शा चालक ओमप्रकाश प्रजापति शामिल हैं।
मामले में पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी रणवीर मिश्र ने बताया कि कछुओं को संरक्षण में ले लिया गया है। न्यायालय की अनुमति प्राप्त होते ही इन्हें गोमती नदी में छोड़ दिया जाएगा।