सड़क हादसे में प्रधानाध्यापक की मौत, दो घायल
सड़क हादसे में प्रधानाध्यापक की मौत, दो घायल
उप्र बस्ती जिले में फोरलेन पर हरैया से बस्ती की तरफ जा रही कार ने पहले एक बाइक सवार प्रधानाध्यापक को टक्कर मारा और फिर अनियंत्रित होकर रोडवेज बस में जा घुसी। सड़क हादसे में प्रधानाध्यापक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया। सूचना पर सीओ कलवारी विनय कुमार चौहान मौके पर पहुंचे। घटना कप्तानगंज क्षेत्र के गढहा गौतम ओवरब्रिज के पास देर रात 730 बजे करीब की है। बताया जाता है कि हर्रैया से बस्ती की तरफ जा रही कार के सामने अचानक बाइक सवार आ गया, जिससे कार टकरा गई। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे खराब खड़ी रोडवेज बस में जा टकराई। हादसे में मौके पर ही प्रधानाध्यापक की मौत हो गई और कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार की पहचान शिवसहाय (45) पुत्र लालता प्रसाद निवासी मझियार थाना दुबौलिया के रूप में हुई। जबकि कार सवार घायलों की पहचान संतोष श्रीवास्तव (32) पुत्र जनार्दन लाल श्रीवास्तव निवासी बैरिहवा बस्ती और आदित्य (30) पुत्र ओमप्रकाश द्विवेदी निवासी ओरीजोत थाना कोतवाली बस्ती के रूप में हुई। सूचना पर थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित उपाध्याय और सीओ कलवारी विनय चौहान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने मृतक शिवसहाय के परिजनों को भी सूचना दे दी। शिवसहाय कंपोजिट उच्च प्रावि गौहनिया कप्तानगंज में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे।