बांदा मे भीषण सडक दुर्घटना में 7 की मौत एक घायल
रोड मे खडे ट्रक से भिडी तेज रफ्तार बोलेरो
बांदा जिले में हुई एक बड़ी मार्ग दुर्घटना मे 7 लोगों की मौत हो गयी। एक घायल का इलाज रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा मे चल रहा है। उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।
जिले के बबेरू कस्बे में कमासिन रोड पर परइयादाई के निकट गुरुवार की रात करीब 10.15 बजे बीच सड़क पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो पीछे से जा टकराई। दुर्घटना में बोलेरो सवार 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बबेरु सीएचसी पहुंचाचा। जहां एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। यह देख बाकी दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इनमे भी एक घायल की मौत जिला अस्पताल मे हो गयी। दुसरे घायल को गंभीर हालत मे शुक्रवार की सुबह मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया गया है।
बांदा डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने बताया कि कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव निवासी कल्लू (13) पुत्र गुज्जी गुरुवार की रात करीब 9.00 बजे करंट की चपेट में आ गया था। कल्लू को लेकर उसकी मां सैरबानो (38) बोलेरो से बबेरू सीएचसी के लिए निकली थी। उसके साथ बोलेरो में मोहल्ले का कैफ (16) बोलेरो चालक हासिम (35), जाहिद (35), जाहिल (30),और शाकिर,समेत आठ लोग सवार थे। रास्ते में बबेरू कोतवाली क्षेत्र में कमासिन रोड पर परइयादाई के पास बोलेरो रोड पर खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। जोरदार टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड गये। आगे की सीट पर बैठे चालक समेत सभी लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। बबेरु सीओ राकेश कुमार सिंह और कोतवाल संदीप सिंह मौके पर पहुंचे। बोलेरो में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। हादसे में कल्लू, उसकी मां सैरबानो, कैफ, मुसाहिद, साकिर समेत एक अन्य की मौत हो गई। जबकि गंभीर रुप से घायल जाहिद और जाहिल को बबेरु सीएचसी पहुंचाया गया। दोनो की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की खबर मिलते ही बांदा एसपी अभिनंदन, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, कमिश्नर आरपी सिंह और डीआईजी रात मे ही मौके पर पहुंच गये।देर रात करीब 2.00 बजे गंभीर रुप से घायल जाहिद की भी जिला अस्पताल मे मौत हो गयी। हालत मे सुधार होते न देख दुर्घटना मे घायल जाहिल को मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया गया है। उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि बोलेरो 120 से 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पर थी। जिसकी वजह से बोलेरो बेकाबू होकर खडे ट्रक मे जा घुसी और इतना भीषण हादसा हो गया।