परिषदीय स्कूल की बाउंड्री बनाने गए मजदूरों को मारपीट कर भगाया

परिषदीय स्कूल की बाउंड्री बनाने गए मजदूरों को मारपीट कर भगाया

उप्र बस्ती जिले में विक्रमजोत विकास खंड क्षेत्र के रानीगांव ग्राम पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर चल रहा विवाद रविवार की सुबह मारपीट में बदल गया। ग्राम पंचायत के मनरेगा से उच्च माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल का निर्माण पिछले एक माह से चल रहा था। इस निर्माण को पूर्व प्रधान सीताशरण दुबे के शिकायत पर रोक दिया गया था। विक्रमजोत के खंड विकास अधिकारी मजिस्ट्रेट सुधांशु नायक ने विद्यालय के बाउंड्री वाल निर्माण के लिए काफी प्रयास किया। उसके बाद तहसील की राजस्व टीम ने पैमाइश किया। उसके बाद फिर से निर्माण कार्य शुरू किया गया। आरोप है कि जब मजदूर काम करने पहुंचे तो पूर्व प्रधान व उनके लड़कों ने मजदूरों मारपीट कर भगा दिया। मारपीट में हर्रैया थाना क्षेत्र के शेरावडीह निवासी मजदूर हनुमान शरण पुत्र रामप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार को सीओ हर्रैया के निर्देश पर पूर्व प्रधान व पूर्व कोटेदार के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि स्कूल की बाउंड्री वॉल निर्माण में काम करने वाले मजदूर हनुमान शरण पुत्र राम प्रसाद की तहरीर पर सीता शरण पुत्र बैजनाथ व उनके पुत्र कृष्णधर, शेषधर और हरीश उर्फ कोट साहब के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जानमाल की धमकी व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button