Basti News:ग्राम न्यायालय से तुरंत और सुलभ मिलेगा न्याय -जिला जज कुलदीप सक्सेना
Basti News:ग्राम न्यायालय से तुरंत और सुलभ मिलेगा न्याय -जिला जज कुलदीप सक्सेना
उप्र बस्ती जिले के भानपुर तहसील परिसर में शनिवार को ग्राम न्यायालय का उद्घाटन शनिवार को जिला जज कुलदीप सक्सेना ने फीता काटकर किया। ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश गौरवदीप सिंह ने कहा कि कोर्ट में दो साल तक की सजा वाले मुकदमे, फौजदारी, सिविल वाद व 25 हजार की धनराशि तक के सिविल केस आदि की सुनवाई की जाएगी।
जिला जज ने कहा ग्राम न्यायालय खुलने से इससे क्षेत्र की जनता को त्वरित, सस्ता और सुलभ न्याय प्राप्त होगा। न्याय को लोगों के घर तक पहुंचाने की मंशा से ग्रामीण न्यायालयों की स्थापना की गई है। त्वरित व सुलभ न्याय के लिए अगर जरूरत समझी जाएगी तो मोबाइल कोर्ट के माध्यम से संबंधित गांव विशेष में मौके पर सुनवाई की जा सकेगी। किसी भी सूरत में छह माह की समय सीमा में वाद का निपटारा कर दिया जाएगा।
इस मौके पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, विनोद पांडेय जज शिवचंद्र यादव, प्रमोद गिरी, अनिल, विजय कटियार, आशीष राय, अमित मिश्र, एसडीएम आशुतोष तिवारी, एडवोकेट लोकनाथ उपाध्याय, जग प्रसाद पाडेंय, राम प्रगट पाठक, कृष्ण प्रताप सिंह, राघवेंद्र पांडेय, राजेश पांडेय, राजेश तिवारी, अभिषेक पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।