तीन महीने में बनकर तैयार होगा मालवीय मार्ग निकला टेंडर

तीन महीने में बनकर तैयार होगा मालवीय मार्ग निकला टेंडर

उप्र बस्ती जिले में फौव्वारा तिराहा से रोडवेज नेहरू तिराहा मालवीय मार्ग जर्जर हो चुका है। जिसके कारण लोगो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अब निजात मिलने वाला है। यह मार्ग तीन माह में बनकर तैयार हो जाएगा। बस्ती विकास प्राधिकरण ने इसका टेंडर निकाल दिया है। 232 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस सड़क का निर्माण ‘ए’ श्रेणी का ठेकेदार करेगा। इसके साथ ही बीडीए ने 13 और कामों को कराने के लिए टेंडर निकाला है।
जो 21 अक्तूबर तक निविदा डाली जा सकती है। टेक्निकल बिड 22 अक्तूबर को खुलेगी। ठेका पाने वाले ‘ए’ श्रेणी के ठेकेदार को अनुबंध होने के बाद तीन माह में सड़क का निर्माण पूरा करना होगा।
बीडीए उपाध्यक्ष रवीश गुप्ता ने बताया कि टेंडर बाद अनुबंध होते ही जल्द से जल्द निर्माण के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया जाएगा।

Back to top button