संबंधों को भावनाओं से निभाते हैं आईएएस डॉ. दिनेश चंद

पांडवकालीन श्री सिद्धनाथ पीठ पहुंच कर किया दर्शन व पूजन

 

*भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे की माता जी के निधन पर जताया शोक*

*जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों व पत्रकारों से की मुलाकात*

*भावविह्वल होकर हस्तलिखित पत्र किया जारी*

बहराइच 7 जुलाई। कई जिलों के डीएम रह चुके आईएएस अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र संबंधों को हमेशा भावनाओं से निभाते हैं। अपने प्रशासनिक दायित्वों और व्यस्त दिनचर्या में भी आईएएस अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र न सिर्फ आवाम से जुड़े रहते हैं बल्कि अपने व्यक्तित्व से जुड़े सम्बन्धों को भी बेहिचक निभाते रहते हैं। डॉ. चंद्र पूर्व की अपनी तैनातियों के जिलों में बने सम्बन्धों को भी अपनी भावनाओं में सहेज कर रखते हैं जिसका उदाहरण समय समय पर उनके दायित्व बोध से होता रहता है।

बहराइच के बाद सहारनपुर में डीएम जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी निभाने के बाद मौजूदा समय में उन्हें किसानों से जुड़े महत्वपूर्ण गन्ना विभाग में सचिव एवं अपर आयुक्त की जिम्मेदारी शासन ने सौंपी है। शासकीय जिम्मेदारियों की अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद डॉ चंद्र अपने शुभचिंतकों के सुख दुःख में उनके घर भी पहुंच कर अपनी भावनाओं और संवेदनाओं को व्यक्त कर अपनेपन का अहसास दिलाने और अपनों को नहीं भूलते।

2021 से मई 2023 तक बहराइच जिले के लोकप्रिय जिलाधिकारी रहे डॉ. दिनेश चंद एक साल बाद जब कुछ घंटों के लिए दुबारा बहराइच पहुंचे तो देखते ही देखते उनसे मिलने वालों की झड़ी लग गयी।
पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में वो कुछ ही मिनट रूके लेकिन तब तक उनसे मिलने को आतुर अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, किसानों व आम नागरिकों का तांता लग गया। जो सुनता वही मिलने पहुंच जा रहा था।

इस दौरान उन्होंने पांडवकालीन सिद्धनाथ मंदिर पहुंच कर दर्शन एवं पूजन किया। पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रवि गिरि जी महाराज व हृदयेश गिरी जी से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

डॉ. चंद्र ने भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे के विशेश्वरगंज स्थित आवास पर पहुंचकर उनकी माता जी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना भी व्यक्त की।

बहराइच आगमन के दौरान डॉ. दिनेश चंद्र ने महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, नगर विधायक अनुपमा जायसवाल, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, एमएलसी डा. प्रज्ञा त्रिपाठी से शिष्टाचार भेंट भी किया।

आगमन के दौरान शहर निवासी कुछ व्यापारियों व पत्रकारों से भी उन्होंने मुलाकात की। निर्यातक अशोक मातनहेलिया के आवास पर व्यापारी मनीष मातनहेलिया, पुनीत मातनहेलिया, कुलभूषण अरोरा आदि से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारी एवं पत्रकार मनीष मल्होत्रा व मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

उन्होंने बहराइच से अमरनाथ यात्रा पर निकले पत्रकार जत्थे को भी फोन कर सभी शुभचिंतकों को बाबा अमरनाथ यात्रा सफल होने की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
बहराइच में अपनी तैनाती के दौरान की यादों को भी सभी से साझा किया। पत्र के द्वारा भी अपनी भावनाओं का इजहार किया तथा जनपद के कार्यकाल के दौरान लोगों के प्यार के लिए धन्यवाद जताया।

देर शाम लखनऊ पहुंच कर भेजे हस्तलिखित पत्र में डा.चंद्र ने लिखा “बहराइच के जिलाधिकारी के तौर पर दो वर्ष कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। कार्यकाल की स्मृति, जनमानस के स्नेह प्यार व बुजुर्गों के आशीर्वाद से मैं आगे बढ़ता गया। बहराइच के नागरिकों के प्यार से अभिसिंचित होकर मैं सहारनपुर गया। वहां भी बेशुमार प्यार मिला। दोनों जनपदों की आवाम ने बहुत प्यार व आशीर्वाद दिया।
प्यार का तुलनात्मक अध्ययन उचित नहीं है। कर्तव्य पथ पर जो मिला वही सही है। आज एक वर्ष बाद बहराइच आने पर लगा कि मैं बहराइच के दिल में बसा हूं। सभी के प्रति कृतज्ञ बाबा सिद्धनाथ जी के आशीर्वाद के प्रति भाव विह्वल- डाक्टर दिनेश चंद्र सिंह आइएएस , लखनऊ”

Back to top button