काशी रस के रूप में काशिकेय संस्कृति ने कलाकारों को दिया मंच

वाराणसी। काशी रस के रूप में काशिकेय संस्कृति के नवीन स्वरूप से सामान्य जन को अवगत करवाने तथा उभरते कलाकारों को सशक्त मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन की परिकल्पना को सुबह ए बनारस मंच से साकार किया जा रहा है।आज की प्रमुख प्रस्तुति अरमान और मानस द्वारा सूफी संगीत के साथ ही फ्यूजन संगीत के अत्यंत कुशलता पूर्वक प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम का संयोजन एवं कलाकारों का स्वागत काशी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त आर एस गौतम द्वारा किया गया।धन्यवाद ज्ञापन अंशुमान महराज ने किया।कार्यक्रम का संचालन सीमा केसरी द्वारा किया गया।इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण सिंह , एस ओ लंका अश्वनी पांडे ,उत्कर्ष केसरी और डॉक्टर उमा त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।इस नवीन परिकल्पना से कलाकारों में अत्यंत उत्साह और लगन का भाव जागृत हुआ है।बड़ी संख्या में प्रस्तुति हेतु आग्रह किया जा रहा है।

Back to top button